Ind vs Eng Test: भारत इंग्लैंड के खिलाफ रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है। टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा बल्ले के साथ बहुत निराश हुए, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में छठी बार रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस को अपने कप्तान रोहित शर्मा से एक लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान मात्र 2 रन बनाकर ही आउट हो गए।
Bye bye Rohit 👋#INDvENG pic.twitter.com/ECsvcHxmD5
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) February 24, 2024
रोहित शर्मा हुए ऑउट-
रांची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बुरी तरह ऑउट किया। भारतीय पारी के तीसरे ओवर में एक बार फिर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के लिए मैदान आए और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को फिर अपने जाल में फंसा लिया। गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी तेज गेंद पर रोहित शर्मा को विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कर दिया। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले रोहित शर्मा रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में नाकाम साबित हुए, इसी दौरान इंग्लैंड टीम के फैंस ने भी रोहित शर्मा का मजाक उड़ाते हुए बाय बाय सॉन्ग गाया। दरअसल रोहित शर्मा जब 2 रन बनाकर आउट हुए, तो रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस के एक ग्रुप ने भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाते हुए, इंग्लिश फैंस ने हाथ हिलाया और बाय बाय रोहित का गाना गाया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने इस मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर नहीं होंगे केएल राहुल, कोच ने कर दिया कन्फर्म, यहां जानें
इंग्लैंड ने बनाए 353 रन-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अभी तक 99 टेस्ट पारियों में लगभग 44.72 की औसत से तकरीबन 3980 रन बनाए है और टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नाम 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है। अभी तक रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर लगभग 212 रन का रहा है वहीं आपको बता दें, कि जो रूट की नाबाद 122 रनों की पारी और ओली रॉबिंसन के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ के चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 353 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मैच की ओपनिंग डेट हुई जारी, यहां जानें शेड्यूल