IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जी हां, शानदार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं, वहीं इसी कड़ी में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में वापसी करने वाले हैं। चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाज बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट ने आराम दिया और उनके स्थान पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना डेब्यू किया, लेकिन अब आखिरी टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह मैदान में वापसी करेंगे।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5th @IDFCFIRSTBank Test against England in Dharamsala announced.
Details 🔽 #INDvENG https://t.co/SO0RXjS2dK
— BCCI (@BCCI) February 29, 2024
केएल राहुल हुए टीम से बाहर-
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में तेज बल्लेबाज केएल राहुल केवल एक ही मुकाबला खेल पाएं। बल्लेबाज ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज की, लेकिन इंजरी के चलते वे बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच से पहले यह ख़बर सामने आई थी कि केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं, लेकिन उनकी चौथे टेस्ट में वापसी नहीं हुई जिसके बाद BCCI ने राहुल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ी राहुल लंदन में विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं, वहीं आधिकारिक बयान में बताया गया, कि केएल राहुल जिनकी अंतिम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर आधरित थी उन्हें धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- WPL 2024: मैच दौरान सिक्योरिटी को चकमा दे मैदान में घुसा शख्स, एलिसा हीली के साथ हुई भिड़त, यहां जानें
आखिर टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड-
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान),जसप्रीत बुमराह यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मैच की ओपनिंग डेट हुई जारी, यहां जानें शेड्यूल