Vastu Tips: सनातन धर्म में दान को बहुत महत्व बताया गया है ज्योतिष शास्त्र में भी बिगड़ ग्रहों को सुधारने के लिए दान करने की सलाह दी गई है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनका दान करना से सख्त मना किया जाता है। माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से आपका भाग्य पलट सकता है और धन की देवी मां लक्ष्मी भी नज़र हो सकती हैं।
कंघे का दान-
बालों को संवारना बहुत ही अच्छा होता है, लेकिन इसके लिए आपको स्वयं के कंघे का उपयोग करना चाहिए, किसी भी दूसरे व्यक्ति के कंघे का इस्तेमाल नही करना चाहिए। यह आपकी सेहत और शास्त्र दोनों के लिहाज से काफी अच्छा है, आपको ना सिर्फ कंघा बल्कि सिर से संबंधित किसी भी सामग्री को कभी भी दूसरों के साथ सांझा नहीं करना चाहिए और ना नहीं कंघे का दान करना चाहिए इसे आपका भाग्य बदल सकता है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में श्रीराम मंदिर काव्य समागम का आयोजन
झाडू का दान-
सनातन धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसी वजह से झाड़ू को कभी भी गलती से भी पैर नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ ही झाड़ू को घर के ऐसे स्थान पर छिपा कर रखना चाहिए जिससे दूसरों की नज़र उस पर ना पड़े। साथ ही कभी भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए ऐसे करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नराज हो जाती हैं और घर की सुख-समृधि चली जाती है और घर में क्लेश और आर्थिक संकट का वास होता है।
यह भी पढ़ें- Dream Meaning: अगर सपने में दिखाई दें शिव से जुड़ी ये चीजें, तो जल्द बदलने वाला है आपका जीवन