22 जनवरी 2024 का भारतवर्ष के इतिहास में एक विशेष स्थान है। अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर की स्थापना ने हर एक सनातनी के हृदय को उल्लसित कर दिया। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर प्रभु राम के चरणों में श्रृद्धा सुमन चढ़ाना चाहता है। कवयित्री डॉ बबिता किरण ने shrirammandirkavya.com की स्थापना करके और यह प्रण लेकर कि 40-50 कवियों को ले जाकर अयोध्या जी में काव्य समागम करेंगी और अपनी भक्ति का परिचय देंगे।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या धाम की बिड़ला धर्मशाला में 15 मार्च को आगन फाउंडेशन तथा महिला व बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 45 कवियों का काव्य समागम भव्य तरीके से आयोजित होने जा रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, फरीदाबाद, दुर्ग,अलीगढ़, नोएडा, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी से साहित्यकार सरयू की नगरी में काव्य धारा बहाने उपस्थित हो रहे हैं।
काव्य समागम के साथ साथ श्रीराम काव्य संकलन का लोकार्पण अयोध्या के गणमान्य अतिथियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा।कवि/कवयित्री अयोध्या में काव्य पाठ करेंगे। यह क्रम प्रत्येक वर्ष जारी रखने का प्रभु राम का आशीर्वाद व सभी साथियों का सहयोग मिलता रहे। इसी कामना के साथ संस्थापिका डॉ बबिता ‘किरण’ ने अपनी अनूठी पहल Shrirammandirkavya.com के बारे में सूचना दी है।
जय श्री राम