Increase Wi-Fi Speed: आज के समय में वाई-फाई बहुत जरूरी है, पढ़ाई से लेकर हर काम में इसका इस्तेमाल होता है। Wifi की स्पीड कम होना तो आम बात है। लेकिन इससे आपको परेशानी हो सकती है। आपको परेशानी ना हो और आप स्पीड के साथ वाईफाई का इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने वाई-फाई की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं और अपने वाई-फाई की ज़बरदस्त स्पीड का मजा ले सकते हैं-
नियमित रूप से रीस्टार्ट-
इसके लिए आप अपने वाई-फाई राउटर को नियमित रूप से रीस्टार्ट कर सकते हैं। रिस्टार्ट से वाई-फाई राउटर का केस साफ हो जाता है और इसकी स्पीड को बढ़ जाती है। इन तरीकों के अलावा वाई-फाई एक्सटेंडर या फिर पावर लाइन एडेप्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वाई-फाई नेटवर्क की रेंज और स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
नया फर्म वेयर-
वाई-फाई राउटर के लिए आप नए फर्म वेयर को डाउनलोड या इनस्टॉल कर सकते हैं। यह वाई-फाई राउटर की सुरक्षा को और ज्यादा बेहतर बनाता है। अगर आप 2.40GHz फ्रिकवेंसी बैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 5GHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर स्विच कर सकते हैं। 5GHz फ्रीक्वेंसी में ज्यादा चैनल होते हैं और यह कम व्यस्त होता है।
वाई-फाई एनालाइजर-
इसके अलावा आप अपने वाई-फाई राउटर के कम व्यस्त चैनल को चुन सकते हैं। अपना वाई-फाई एनालाइजर जैसे एप का इस्तेमाल करके अपने क्षेत्र में उपलब्ध चैनल को देख सकते हैं। वाई-फाई के राउटर को घर के बीच में रखें। जिससे कि सिग्नल सारे कमरों में जा सके। इससे धातु की वस्तुएं दीवारों और अन्य बातों से दूर रखें। आप इसे ऊंचे स्थान पर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के सारे लाइव मैच फ्री में देखना चाहते है? यहां जानें पूरा तरीका
वाई-फाई से कनेक्ट डिवाइस-
अगर आपकी कोई अर्जेंट मीटिंग है, तो आपको अपने वाई-फाई से कनेक्ट डिवाइस को कुछ समय के लिए सीमित करना होगा। ऑनलाइन गेम, वीडियो चैटिंग, मूवी देखना या फिर डाउनलोड करना यह भी सभी बहुत ज्यादा बैंडविथ होते हैं और इंटरनेट की गति वाईफाई से जुड़ी सभी लोगों के लिए धीमी हो सकती है। इसीलिए अगर आपकी कोई मीटिंग होने वाली है तो आप उससे पहले कुछ समय के लिए उन फाइल्स को बंद कर देना चाहिए, जिससे आपके वाई-फाई की स्पीड धीमी ना हो।
ये भी पढ़ें- Ration Card: अभी तक नहीं बना आपका राशन कार्ड? जानें ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका..