Israel-Iran War: इस समय ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हो चुकी है। ईरान ने इज़राइल पर लगभग 300 ड्रोन और मिसाइल दागी। लेकिन इनमें से लगभग सभी को इज़राल ने रोक दिया है। ईरान का कहना है कि हमला अधिकारियों की हत्या के प्रतिशोध में किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर यह युद्ध हुआ तो इसका असर भारत के नागरिकों पर भी होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दोनों ही देश बड़ी संख्या में भारत व्यापार करते रहते हैं। इसके साथ ही करीब 20,000 भारतीय इजराइल में मौजूद है। वहीं ईरान में करीब 10,000 भारतीय रहते हैं और वहीं खाड़ी देशों में 90 लाख भारतीय रह रहे हैं।
भारतीयों पर इसका असर-
ईरान के साथ खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों पर इसका असर पड़ेगा। इस सबके अलावा भारत हमेशा युद्ध को रोकने की कोशिश करेगा और दोनों देशों को समझाने के लिए आगे आ सकता है। क्योंकि दोनों ही देशों के साथ भरत के रिश्ते अच्छे हैं। लेकिन दुनिया के बहुत से दूसरे देशों के साख ऐसा नहीं है युद्ध की स्थिति में यह देश इजराइल या ईरान के साथ खुलकर खड़े हो सकते हैं।
कौन सा देश किसके साथ-
अगर ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हुआ तो चीन, रूस, कोरिया, सीरिया, उत्तर कोरिया, कतर और तुर्किया ईरान के समर्थन में रहेंगे। वहीं दूसरी और ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यू जीलैंड और डेनमार्क इसराइल के पक्ष में युद्ध में उतर सकते हैं। यही कारण है कि इस बात से पूरी दुनिया में बहुत से देश चाहते हैं कि ईरान में युद्ध शुरू ना हो। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो सभ देशों के बीच युद्ध शुरु हो जाएगा और इससे सिर्फ तबाही मचेगी।
ये भी पढ़ें- Court ने एक सख्श पर लगाया 5 साल के लिए बैन, महिलाओं के पास जानें या बातचीत करने…
ईरान के राष्ट्रपति-
वहीं ईरान के राष्ट्रपति 22 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचने के लिए तैयार हैं, जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के रायसी के दौरे से संबंधित मामलों पर इस्लामाबाद में तेहरान और सहमत हो गए। रायसी उच्च स्तरीय प्रतिनिधि के साथ आएंगे, वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सेवा समिती, पाकिस्तान सरकार के शीर्ष अधिकारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ईरान के राष्ट्रपति इसराइल पर 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल डाले जाने के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान वाणिज्यिक दूतावास पर इजरायल के हवाई हमले का जवाब कर दिया है।
ये भी पढ़ें- क्या जल्द छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध? भारत ने ईरान और इज़राइल के लिए चेतावनी..
 
					 
							 
			 
                                 
                             