Haryana Assembly elections: हरियाणा में नई सरकार के चुने जाने के लिए तारिख का ऐलान चुनाव आयोग ने आज कर दिया है। हरियाणा में नई सरकार के लिए 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा, वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि 2 करोड़ रुपए से ज्यादा मतदाताओं के लिए कुल 26,629 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें एक 13,497 ग्रामीण और 7,132 शहरी क्षेत्र शामिल है। सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम के शहरी इलाकों के साथ-साथ बहू मंडल इमारत में भी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
हरियाणा विधानसभा में 90 सिटें-
हरियाणा विधानसभा में 90 सिटें हैं, जिसमें से 73 सामान्य और 17 अनुसूचित जाति की सीटे हैं। 10,33127 शतायु मतदाता भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। चुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर रखी गई है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Assembly elections in Haryana to be held on October 1; counting on October 4
Read @ANI Story | https://t.co/LxRtTtk4DQ#Haryana #AssemblyElections #CEC #RajivKumar pic.twitter.com/E7yGCjwZTP
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2024
तैयारी का जायजा-
चुनाव अधिकारियों ने हाल ही में चुनाव तैयारी का जायजा लेने के लिए हरियाणा का दौरा किया था। संभावित घोषणा से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के 5.20 लाख से ज्यादा किसानों के लिए बोनस की पहली किस्त जारी की है। इस साल बारिश की कमी को देखते हुए खरीफ फसलों के लिए 2,000 रुपए प्रति एकड़ का बोनस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Haryana विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने की गारंटी पत्र की घोषणा, 24 घंटे फ्री बिजली से लेकर शिक्षा..
3 रुपए लाख का बीमा कवर-
उन्होंने 8 जिलों में पशु चिकित्सा पॉलिक्लीनिक और सालाना 3 लाख से कम आय वाले डेयरी किसानों के लिए 3 रुपए लाख का बीमा कवर की भी घोषणा की है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, जिसके दौरान सरकार कोई बड़ी नीति या योजना घोषित नहीं कर सकती। यह ज्यादा वोटो की गिनती तक रहती है।
ये भी पढ़ें- Haryana में बीजेपी की नई रणनीति, जाटों को दरकिनार कर चुनाव जीत पाएगी पार्टी?
