Jaguar: हाल ही में लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar ने अपना सालों पुराना लोगो बदल डाला है। कंपनी ने इस नए लोगो को आज दुनिया के सामने पेश किया गया। इस नए लोगो के आने के बाद से ही इंटरनेट पर यूजर्स अपने-अपने कमेंट शेयर कर रहे हैं। पिछले 89 सालों में Jaguar दुनिया भर में कई तरह की कार पेश कर चुका है और अब कंपनी साल 2026 से फुल इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इसी की वजह से कंपनी ने अपने सालों पुराने लोगो को बदल डाला।
इलेक्ट्रॉनिक कार के निर्माण पर फोकस-
अब Jaguar कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक कार के निर्माण पर ही फोकस करने वाली है। अपनी इस योजना के तहत कंपनी आने वाले 3 दिसंबर को मियामी वीक में अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है। नए लोगो को जारी करना भी कंपनी के इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स कंपनी के इस लोगो पर काफी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Do you sell cars?
— Elon Musk (@elonmusk) November 19, 2024
एलन मस्क ने क्या पूछा-
दुनिया के प्रमुख लग्जरी इंटरएक्टिव कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी Jaguar के नए लोगो को लेकर एक्स पर कमेंट किया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूछा, कि क्या आप कार बेचते हैं, जिसके जवाब में Jaguar ने ऑफिशियल हैंडल से कहा, कि हां हम आपको दिखाना चाहेंगे 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होईए। कंपनी का कहना है, कि Jaguar के रूप में स्टाइल किए गए नए लोगो में अपर और लोअर केस कैरेक्टर को अच्छे से शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- नई Bajaj Pulser N125 हुई भारत में लॉन्च, कमाल के फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ..
नया लोगो-
रिपोर्ट में कहा गया, कि Jaguar के डिजाइन को भी पीतल के उपर उभरा हुआ अपडेट मिला है। इसके साथ ही डिलीट ऑर्डिनरी “लाइव विविड” और “नथिंग कॉपी” जैसे मार्केटिंग स्लोगन भी दिए गए हैं। एक बयान के मुताबिक, जैगुआर के एमडी रॉडन ग्लोवर ना कहना है, कि नई कारों को बिक्री से जानबूझकर हटाया गया गया था। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था, कि पुराने मॉडल और नए लुक वाले Jaguar के बीच में कुछ रुकावट पैदा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ये कंपनी अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों पर दे रही है ज़बरदस्त डिस्काउंट, 2 लाख रुपए की..
 
					 
							 
			 
                                 
                             