फरीदाबाद। अभी बल्लभगढ अनाज मंडी में गेंहू की आवक चल ही रही थी कि शनिवार को तेज बारिश में खुले में रखा अनाज भीग गया। टीन शेड फुल था इसलिए उसमें अनाज नहीं आ पा रहा था। मगर सोमवार को इसी अनाज मंडी मुख्यमंत्री की रैली होनी थी इसलिए टीन शेड में भी रखा सारा अनाज हटा दिया गया।
गर्म हवाओं और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच आज ग्यारह से एक बजे तक बल्लभगढ़ अनाज मंडी के शैड मे मुख्यमंत्री की आमसभा हुई । जिसे लेकर अधिकारियों ने पहले ही शैड खाली करवा दिया। पर मंडी मे चौतरफा गेहूं की ढेरियां लगी हैं, पांव रखने की जगह भी नहीं है। मुख्यमंत्री के आने से किसानों और व्यापारियों को भारी असुविधा हुई।
हालांकि डीएफएससीन खुशलपाल सिहं ने बताया कि एक लाख गेहूं की बोरी हटाई गई हैं। किसानों को असुविधा न हो इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं। मार्कीट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार ने बताया कि गेहूं की आवक कम हुइ है।आमतौर से दो से ढाई हजार गेहूं मंडी में आ रहा है। मगर खुले में भीग रहे गेंहू की तस्वीरें कुछ ओर ही बयां कर रही है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।