नवरात्रों को समाप्त होने में अब कुछ ही समय बाकी है इस दौरान एक ज्वेलरी ब्रांड के द्वारा हाल ही में नवरात्रि समारोह आयोजित कराया गया। जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां नज़र आई। इस इवेंट में नागार्जुन और उनके बेटे चैतन्य अक्किनेनी, अजय देवगन, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ भी शामिल हुए। इस इवेंट के फोटो वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज और वीडियों में कैटरीना कैफ लाल साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
कैटरीना कैफ का ग्लैमर-
नवरात्रि इवेंट में कैटरीना कैफ ने अपने इस शानदार लुक को लाल साड़ी, फुल स्लीव ब्लाउज, लाइट मेकअप और माथे पर बिंदी के साथ पूरा किया। वे अपने इस ट्रेडिशनल लुक में अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। इसी इवेंट के दौरान कैटरीना कैफ को अनेक मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए दिखा गया। वहीं अभिनेत्री दीपक को प्रज्वलित करते हुए भी देखाई दी। कैटरीना कैफ के वीडियो लगातार सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं, अभिनेत्री के इन वीडियोज पर उनके फैन्स कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने अभिनेत्री की वीडियो पर कमेंट किया कि कुछ अभिनेत्रियों को कटरीना से कुछ बातें सूखनी चाहिए। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि कैटरीना अपने इस लुक में बेहद ही क्लासी और सुंदर दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें- शादी वाली साड़ी पहनकर National Film Awards में पहुंचीं आलिया भट्ट, यहां देखें
आपको बता दें, कि इस इवेंट में नागार्जुन अपने बेटे चैतन्य के साथ पहुंचे। इस दौरान नागार्जुन ने जहां फ्लोरल पेस्टल ग्रीन कुर्ता पजामा पहने हुआ था। वहीं चैतन्य ने सिंपल सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था। इस इवेंट में अभिनेत्री कृति सेनन ने भी गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लगा रही थीं। वहीं शिल्पा ने इस इवेंट पर लाल रश्मि लहंगा पहना हुआ था, जबकि रश्मिका मंडाना यलो ब्रिज अनारकली सूट में दिखाई दी। इसी इवेंट में बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- माता रानी के दरबार में स्टेज से गिरी Kajol, यूजर्स ने कह दी ये बड़ी बात