पलवल। सीआईए पुलिस ने पलवल जिले के हो़डल में सवा दो करोड रुपये का काला धन बरामद किया है। पुलिस ने दिल्ली- मथुरा हाईवे पर उजीना ड्रैन के पास एक फोरचूनर और दूसरी क्रेटा कारों में रखे 500 और 1000 के नोटों से भरे बैगों को जब्त किए। यह कालाधन ओमेक्स बिल्डर का बताया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही के दौरान गाडियों में सवार लोग पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने हाईवे पर जांच के दौरान अलसुबह दो कारों से यह रकम बरामद की।
नोटबंदी के बाद पलवल जिले में कालेधन का बडा जखिरा पुलिस ने जाचं के दौरान बरामद किया है। काले धन पर शिकंजा कसने का सरकार का असर अब दिखाई देने लगा है। कालाधन पकडने की मुहीम के तहत बीती रात दो गाडिय़ों में 2 करोड़ 22 लाख 76 हजार की राशि को लेकर जा रहे व्यापारी पुलिस को देखकर गाडियां छोड़ कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने इन नोटों तथा दोनों गाडिय़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी होडल ने मौजीराम ने बताया कि ये दोनों गाडियां औमेक्स सिटी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इस कंपनी के सर्वेसर्वा रोहताश से प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया।
हालांकि इस मामले में पलवल पुलिस कप्तान राजेश शर्मा से संपर्क नहीं हो सका पर होडल के डीएसपी मौजीराम ने पुलिस की इस बडी उपलब्धि के बारे में बताया। बीती रात होडल पुलिस व सीआईए पुलिस को भरी मात्रा में पुराने 500 व 1000 के नोटों को लाने की सूचना मुखबीर द्वारा मिली थी। इसको लेकर ही रात को उजीना ड्रेन के समीप व हसनपुर चौराहे पर होडल पुलिस, पलवल तथा होडल सीआईए पुलिस द्वारा नाका लगा कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। रात को लगभग तीन बजे अचानक उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही दो गाडिय़ों के चालक पुलिस की चैकिंग को देख कर घबरा गए तथा फोर्चूनर एच आर 51 एके 7646 व क्रेटा एचआर 51 बीएल 1241 को छोड़ कर भाग गए।