उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर शाहिद मंजूर के खिलाफ संयुक्त आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के गंगानगर थाना इलाके के अम्हैड़ा आदिपुर में पोस्टर लगाकर चुनाव कार्यालय उद्घाटन का वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अफसरों ने संज्ञान लिया। डीएम के आदेश पर गंगानगर थाने में एसओ की ओर से शाहिद मंजूर पर आचार संहिता का उल्लघंन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शाहिद मंजूर ने उद्घाटन के अवसर पर साइकिल वितरण भी कर दिया था। गंगानगर थाने के अम्हैड़ा आदिपुर गांव में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने फईमुद्दीन के घर पर सपा का चुनाव कार्यालय खोल दिया। बुधवार को मंत्री ने पोस्टर लगाकर उद्घाटन भी किया। इतना ही नहीं गांव के लोगों को साइकिल वितरण भी कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर ही करती रही।
मीडिया में मामला आने के बाद उद्घाटन की वीडियो तक वायरल हो गई। तब डीएम बी।चंद्रकला ने मामले में संज्ञान लिया और एसडीएम संतोष बहादुर को जांच के आदेश दिए। उद्घाटन की फोटो और वीडियो के साथ आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिसमें शाहिद मंजूर पर साइकिल वितरण और कार्यालय के उद्घाटन करने का आरोप लगा।
एसओ मोहम्मद असलम की ओर से गंगानगर थाने में शाहिद मंजूर के खिलाफ धारा 188 आइपीसी, 171ई और 127 आइपीसी में केस दर्ज कर लिया गया। शाहिद के अलावा मकान स्वामी फइमुद्दीन और सात अज्ञात में मुकदमा लिखा गया है।