स्कूल अपग्रेडशन की मांग को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद के मुजेडी गांव की छात्राएं पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठी हैं। तेज गर्मी में धरने पर बैठी छात्राओं की तबियत भी अब बिगडने लगी है। लेकिन सरकार है कि उनकी मांग मानने को तैयार नहीं दिख रही। छात्राओं का कहना है कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वो ऐसे ही धरना देती रहेंगी।
https://www.youtube.com/watch?v=yw-1oCvU41A
इससे पहले ये छात्राएं लघु सचिवालय पर भी प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन कोई आश्वासन ना मिलने के चलते छात्राओं का प्रदशर्न उग्र हो गया। छात्राओं ने बताया की सरकार अन्य जिलों में स्कूलों को अपग्रेड कर रही है। लेकिन फरीदाबाद में एक भी स्कूल अपग्रेड नहीं किया गया है। बार – बार सरकार नोम्स पूरे करने की बात कहती है। छात्राओं ने कहा कि हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक उनका स्कूल अपग्रेड नहीं हो जाता।