केरल की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गीता गोपी की बेटी की शादी तब चर्चा का विषय बन गई। जब सोने के गहनों से लदी उनकी बेटी की तस्वीर सामने आई। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। ये शादी रविवार को त्रिशुर में हुई थी। इस तस्वीर के सामने आते ही पार्टी के भीतर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गोपी त्रिशुर जिले के नतिका से दो बार से सीपीआई की विधायक हैं।
रत्नाकरण ने इस मुद्दे को ‘ध्यानार्कषण प्रस्ताव’ के तहत उठाया था। जिसमें मांग की गई थी कि पिनराई विजयन सरकार दिखावटी शादियों को रोकने के लिए एक नया कानून लाए। पार्टी कार्यकर्ता अब गोपी को घेर रहे हैं और इस शादी से पार्टी की छवि खराब होने की बात कह रहे हैं। वहीं गोपी का कहना है कि ये एक साधारण शादी थी और उन्होंने जो किया वो तो हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं।
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है कि जब दक्षिण भारत के किसी नेता के परिवार में हुई शाही शादी पर विवाद हुआ हो। माइनिंग किंग और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी भी विवादों में आई थी क्योंकि उस विवाह पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे।