काफी समय से सोशल मीडिया पर बाजार में प्लास्टिक के चावल बिकने की अफवाह जोर पकड़ रही है। अब इस अफवाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड के लोगों को डरा दिया है। मंगलवार को जहां तेलंगाना के शख्स ने किराने की दुकान पर प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत की तो वहीं उत्तराखंड में भी बच्चों के कथित प्लास्टिक के चावल की बॉल बनाकर उससे खेलने का विडियो वायरल हो रहा है।
दो दिन पहले हैदराबाद के सरूरनगर में एक कस्टमर ने बिरयानी पाइंट पर प्लास्टिक के चावल इस्तेमाल होने का दावा किया तो अब मंगलवार को मीरपेट के एक शख्स ने स्थानीय किराने की दुकान में प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत पुलिस से की।
इस बीच यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई कि आंध्र प्रदेश में बड़े स्तर पर प्लास्टिक के चावल बेचे जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं राज्य के चावल व्यापारियों ने इन खबरों को झूठा बताया है। चावल व्यापारी के मुताबिक शहर में प्लास्टिक के चावल नहीं बिक रहे हैं। भगवान की कृपा से आंध्र प्रदेश में चावल की कोई कमी नहीं है जिसकी वजह से यहां नकली चावल बिके।