उन्नाव में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें मरने वाले 2 पुरुष और एक 6 महीने का एक बच्चा शामिल हैं। और 4 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए है। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।