स्मार्ट फोन से सेल्फी एक जानलेवा शौक बनता जा रहा है। सेल्फी लेने के चक्कर में आए दिन लोग अपनी जान खो बैठते है। ऐसा ही एक हादसा पंजाब के गुरदासपुर में भी हुआ, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में दो लड़कियां नहर में बह गईं ।
दरअसल, गुरदासपुर जिले के कहनूवान में सथियाली नहर में मोबाइल फोन गिरने के बाद लड़की उसे निकालने का प्रयास कर रही थी लेकिन तेज धारा में बह गई। जब दूसरी लड़की ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी बह गई। कहनूवान के थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने कहा कि दोनों की पहचान निशा और लवप्रीत के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों सथियाली गांव की रहने वाली छात्रा हैं। लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई। यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे हुई लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।
https://www.youtube.com/watch?v=EsUF8PgxQmc