शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अपनी फिल्म धड़क को लेकर खासा सुर्खियों में हैं लेकिन ईशान की फिल्म धड़क उनकी पहली फिल्म नहीं है, बल्कि उन्होने तो अपने करियर की शुरुआत ईरानी निर्माता माजिद मजीदी की हॉलीवुड फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से फिल्म जगत में कदम रखा है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही ट्रेलर youtube पर ट्रेंड कर रहा है।
ट्रेलर रिलीज होने की जनाकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी। तरण आदर्श ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, लव द ट्रेलर। माजिद मजीदी की फिल्म में स्टार ईशा माजिद मजीदी खट्टर और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं। और फिल्म में म्यूजिक ए।आर रहमान ने दिया है।
फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में ईशान खट्टर ने धोबी घाट के एक युवक का किरदार अदा किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी मुंबई शहर से जुड़ी हुई है। फिल्म में उनकी बड़ी बहन के रोल में मलयालम फिल्मों की हिरोइन मालविका मोहनन नजर आएंगी। ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 23 मार्च को हिंदी, इंग्लिश और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=iga88Ueg1Uc