सिनेमाघरों में कॉमेडी ब्लास्ट करने आ रही फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म मेकर इंद्र कुमार की मशहूर ‘धमाल’ सीरीज एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। बता दे कि ट्रेलर आने से पहले अजय देवगन ने फिल्म के कुछ अजब-गजब पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे। इनमें अजय देवगन बब्बर शेर के साथ तो कॉन्फिडेंटली चलते तो वहीं अरशद वारसी फन खोलकर बैठे सांप के सामने डरते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक सामने आ रहे इन पोस्टर्स से ही साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल करने वाली है।
इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं। और सभी कलाकार इस फिल्म में काफी कॉमेडी कर रहे है, जिसे देखकर आप हंसते हुए खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस ट्रेलर में आप देखेंगे कि एक घायल व्यक्ति इन सभी को 500 करोड़ का राज बताता है, जिसे सारे ढूंढने में लग जाते है, और यहां से होता है शुरू कॉमेडी का तड़का।
खबरों की माने तो, इंद्र कुमार का कहना है कि अगर इतनी ऊंचाई से मुझे कूदने को कहा जाता तो मैं भी नहीं कूदता। लेकिन ऐसे में बी-टाउन के इन बड़े स्टार्स का प्रोफेशनलिज्म वाकई काबिले तारीफ है। अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी वाली यह मल्टीस्टारर फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।
बता दे कि इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी लंबे अरसे बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे। टोटल धमाल में करीब 26 साल के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी परदे पर लौट रही है और परदे पर दोनों की केमिस्ट्री के साथ फिल्म में टविस्ट भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब तीन सौ फीट नीचे छलांग लगाई है। असल में फिल्म के एक सीन में माधुरी और अनिल कपूर को अपनी जान बचाने के लिए करीब तीन सौ फीट ऊंचे ब्रिज से पानी में कूदना था।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।