इन दिनों लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली एक महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस महिला का नाम है रानू मंडल जो गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर भीख मांग रही थी। उन्हें इस तरह गाते हुए देख एक शख्स ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इसकी किस्मत ही बदल गई। इस महिला का पहले मेकओवर हुआ और अब इसे बॉलीवुड में एक बड़ा ऑफर भी मिल गया है।
अब हिमेश रेशमिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ रानू भी नजर आ रही है। इस वीडियो में रानू अपनी मैजिकल आवाज में नया गाना गाती दिखाई दे रही हैं। वहीं, रानू के पास खड़े हिमेश उनका ये गाना सुनकर मुग्ध हुए जा रहे हैं। रानू, हिमेश का अपना गाना इंजॉय करते देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं। हिमेश ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘तेरी मेरी कहानी’ नाम से ये गाना उनकी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से है। जिसे उन्होंने रानू के साथ रिकॉर्ड किया है।
https://www.instagram.com/p/B1eVI_cjQS3/
इसके अलावा खबर है कि रानू रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ नाम के एक नए शो में नजर आने वाली हैं। रानू आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो में हिमेश और जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों से भी मुलाकात करेंगी। रानू से हिमेश काफी इंप्रेस्ड हैं और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘सलमान भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम लाइफ में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो।’
Paytm-Phonepe का करते है यूज़ तो इस महीने जरुर करें ये काम
रानू खुद भी कहती हैं कि ‘ये मेरी दूसरी जिंदगी है और मैं इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।’ रानू को अब तक कई ऑफर्स मिल चुके हैं। उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट अपनी बेटी से मुलाकात के रूप में मिला। रानू को 10 साल पहले बिछड़ी अपनी बेटी इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली थी।