हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा सेवा दल (रजिस्टर्ड) फरीदाबाद की स्थापना के संध्या पर सेक्टर 16A भवन में किया गया। इसमें अजय गौड़ (राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह अध्यक्ष के रूप में डॉ श्याम सुंदर बंसल जी (संचालक एसएसबी हॉस्पिटल फरीदाबाद) मौजूद रहे।
हरियाणा सेवा दल के प्रधान श्री ईश्वर कौशिक, श्रीमान अजय गौड़ जी, डॉ एसएस बंसल जी ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोंटी शर्मा व उनकी टीम के द्वारा हरियाणवी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। उनके दल द्वारा चंद्रपाल जी ने रागनियां के माध्यम से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में सहयोग के रूप में अभिषेक देशवाल (सांभरया फाउंडेशन), अजय यादव (AV एंटरप्राइजेज), मोंटी शर्मा ( भारत मोंटी कल्चरल ट्रस्ट) आदि ने सहयोग किया।
खगोलविदों को मिला सूर्य से भी 10 गुणा बड़ा ब्लैक होल, धरती के सबसे करीब है
इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री संदीप राठी जी ने किया। इस अवसर पर जयकिशन मुदगिल, नरेंद्र बधवार , नवीन दहिया, बलराम शर्मा, देवेंद्र कौशिक, कैलाश शर्मा, मनोज दोहन, पंकज पहल, राम चंद्र शर्मा, रामेंद्र आर्य, राम कुमार जाखड़, कपिल गौतम , रमेश राठी, श्याम कुमार थूराणा, बलराम जाखड़ व भारी संख्या में आमजन परिवार सहित उपस्थित रहा है और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने EWS के आरक्षण पर लगाई मुहर, देश के गरीबों को मिलेगा ये फायदा