कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ शो के पहले सीजन की सफलता को देखते हुए अब इसके मेकर्स ने सीजन 2 को और धमाकेदार बनाने के लिए काफी मेहनत की है। वैसे तो लॉकअप सीजन 2 में पिछले सीजन के मुकाबले एक से बढ़कर एक फेमस और विवादित शख्सियत को कंटेस्टेंट के तौर पर अप्रोच किया गया है।
6 कंटेस्टेंट के नाम हुए कंफर्म :
कंगना रनौत का लॉकअप शो का पहला सीजन शुरुआत में तो विवादों से घिरा रहा, लेकिन बाद में यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ। जिसके बाद फैंस इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लॉकअप सीजन 2’ में छह कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म हो चुके हैं।
अब साउथ में भी बजेगा भोजपुरी सिनेमा का डंका, इन भाषाओं में होगी रिलीज
ये हैं वो छह सेलिब्रिटीज :
सीजन 2 के लिए जिन छह सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं, उनमें अली गोनी, पारस छाबड़ा, राखी सावंत, एमीवे बंटाई, दिव्या अग्रवाल और उमर रियाज का नाम शामिल है। हालांकि अभी तक लॉकअप मेकर्स की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
होली खेलते-खेलते दुनिया को अलविदा कह गए सतीश कौशिक, जानें उनकी संपत्ती और परिवार के बारे में
इन सेलिब्रिटीज ने शो का हिस्सा बनने से किया इंकार :
बिग बॉस सीजन 16 काफी लोकप्रिय रहा। जिसके चलते लॉकअप मेकर्स ने बिग बॉस के कई सितारों को लॉकअप सीजन 2 के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीजन 2 में जिन लोगों को अप्रोच किया गया है उनके नाम निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम है। तो वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं जिन्होंने इस शो में जाने से साफ इनकार कर दिया। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट में से प्रियंका, निमृत और अर्चना ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।
मार्च के एंड में होगा शुरू :
कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ शो के सेट को बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को किस चैनल पर ऑन एयर करना है इसका फैसला भी हो चुका है। जिसके लिए शो के मेकर्स और चैनल के बीच बातचीत भी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शो मार्च के एंड में ऑन एयर हो सकता है।