किरण शर्मा
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों ने अन्य वाहनों से अलग अपनी छवि बनाई है। देश में कई ऐसी कंपनियां है जोकि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के निर्माण के रूप में उभर रही है। जिनमें से
ओला (Ola) देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है। हाल ही में कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर S-1 के लिए खास अपग्रेड जारी किया गया है। कंपनी की ओर से यह बदलाव ग्राहकों की ओर से लगातार एक पार्ट में आ रही खराबी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिसके लिए कंपनी ने रिकॉल जारी करते हुए इस बारे में सूचना दी है। हम आपको बताते हैं, कि यह बदलाव किस पार्ट के लिए किया जाएगा और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं-
किस पार्ट में होगा बदलाव?
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है, कि लगातार ग्राहकों के द्वारा S-1 स्कूटर में फ्रंट सस्पेंशन के टूटने और उसकी वजह से दुर्घटनाओं के मामलों की शिकायत आ रही थी। जिसकी वजह से कंपनी ने नए बदलाव करते हुए कहा, कि हम लगातार स्कूटर की इंजीनियरिंग और डिजाइन में सुधार की प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं और अब ग्राहक अपने स्कूटर में नए डिज़ाइन के साथ अपग्रेड करा सकते हैं।
Tata Motors दे रहा है अपनी इन कारों की कीमत पर भारी छूट, उठाएं मौके का लाभ
फ्री में होगा अपग्रेड-
कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है, कि अपने ओला स्कूटर में नए फ्रंट फोर्क डिजाइन को अपग्रेड कराने के लिए किसी भी ग्राहक को कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। यह सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त में किया जाएगा। जिसके लिए अपॉइंटमेंट विंडो खुलने के बाद सभी ग्राहकों को अपनी अपॉइंटमेंट बुक करानी होगी। जिसके बाद उन्हें तारीख दी जाएगी और फिर वह अपने नजदीकी किसी भी सर्विस सेंटर पर जाकर फ्री में फोर्क डिजाइन अपग्रेड करवा सकते हैं।
1 अप्रैल से बढ़ जाएगी इन लग्जरी कारों की कीमत, आज ही कराएं बुक