Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर के मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल के उद्धाटन समारोह से लौटते वक्त बृहस्पतिवार दोपहर को मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC में छापा मारा। जब अनिल विज CHC में आए तो तो उन्हें वहां डॉक्टर एवं स्टाफ नहीं मिलें।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री ने धरने पर बैठे पहलवानों का किया समर्थन
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जब अस्पताल के स्टाफ को आवाज लगाई और यह कहा कि कोई स्टाफ या डॉक्टर है इस अस्पताल में तो कुछ ही देर बाद डॉक्टर मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर एवं स्टाफ ने अनिल विज से बातचीत की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने स्टाफ के अस्पताल में मौजूद ना होने का जवाब मांगा और उन्हें हाजिरी रजिस्टर लाने को भी कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने मंगवाई हाजिरी रजिस्टर-
स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर हाजिरी रजिस्टर मंगवा कर चेक किया गैर हाजरी होने पर दो महिला कर्मचारियों समेत कुल 5 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया। अनिल विज के अचानक से चेकिंग करने के दौरान MPHW अनीता रानी, MPHW बोती देवी, RKSK काउंसलर विजय कुमार, MPHS सतबीर सिंह और क्लर्क पवन कुमार यह सभी लोग मंत्री को ड्यूटी पर नहीं मिले। अनिल विज ने इन सभी को इनकी नौकरी से सस्पेंड करने का निर्देश दिया। वही मंत्री ने CHC को खाली देखकर डॉक्टरों समेत अन्य स्टाफ को भी फटकार लगाई। उन्होंने स्टाफ से CHC के खाली होने की वजह पूछी।
स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से भी सवाल किए-
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनरल वार्ड में जाकर मरीजों से भी सवाल किए मंत्री ने उनसे पूछा कि डॉक्टरों ने कितने बजे उनका चेकअप किया था। इसके बाद मंत्री ने अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में जाकर डॉक्टरों एवं स्टाफ के उपस्थित होने की जांच की।
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: देश के लिए एक और मेडल लाए, फोन पर पिता से जीत का वादा किया पूरा