KTM 390 Duke को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी KTM ने इसके अपग्रेडेड वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर एक खुलासा किया है। तो वहीं दूसरी तरफ KTM के अपग्रेडेड वर्जन को लेकर कई उम्मीदे लगाई जा रही है।
KTM 390 DUKE का डिजाईन :
बात करें इसकी डिजाईन की तो KTM 390 DUKE ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होगी , जबकि ऐसा बताया जा रहा है की इसके सबफ्रेम में थोडा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। KTM 390 एक हैंडलैंप , डीआरएल, और नए मिरर से अपग्रेडेड है। इसके अलावा बाइक की फ्रंट और बैक सीट के बीच एक नारंगी पैनल भी दिया गया है।
यह भी देखें : Honda की नई Elevate SUV कल होगी पेश, इन कारों को देगी टक्कर
KTM 390 DUKE के फ़िचर्स :
अब बात करें इसके फिचर्स की तो इसमें ड्यूल चैनल ABS , USD फोकस और LED लाइटिंग की सुविधा दी जाएगी। तो वहीं TFT डीस्पले को लीन-सेंसेटिव ABS और ट्रैक्सन कंट्रोल सिस्टम जैसे तकनीकी अपडेट के साथ-साथ और अधिक कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। नई KTM 390 DUKE में अपडेटेड स्विचगियर और नए डिजाईन भी दिए जायेंगे। हालाँकि अभी तक कम्पनी की तरफ से इसके इंजन के विनिर्देशो का खुलासा नहीं किया गया है। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़ , नई KTM 390 DUKE में 399 CC का इंजन दिया जायेगा और इसके साथ ही इसका सिक्स स्पीड गियरबॉक्स भी इसमें शामिल होगा।
यह भी देखें : एक्स शोरूम प्राइस : बेहतरीन MG Gloster Blackstorm भारत में हुई लांच, जानिए क्या है शुरूआती कीमत
KTM 390 DUKE की एक्स शोरूम कीमत 2.97 लाख रुपये है जबकि यह कयास लगाये जा रहे हैं कि इसके अपडेटेड माडल की एक्स शोरूम की कीमत 3.2 लाख से 3.3 लाख रुपये होगी। तो वही कम्पनी ने इसके अपडेटेड मॉडल की लॉचिंग को लेकर यह दावा किया है की कम्पनी KTM के इस नए मॉडल को इस साल के अंत तक भारतीय बाज़ार में पेश कर देगी।