अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की नई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑडियंस बेहद ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। आपको बता दें, कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज होगी, वहीं आदिपुरुष फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आदिपुरुष के सिनेमाघरों में रिलीज होने के 50 दिन बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जाएगा। जिसको लेकर ‘आदिपुरुष’ फिल्म निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच 250 करोड़ रुपये की अच्छी -खासी डील हुई है।
View this post on Instagram
2000 रूपये तक बिक रहे ‘आदिपुरुष’ के टिकट –
प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की आदिपुरुष फिल्म को लेकर दर्शक काफी बेकरार हैं। इस बात का अंदाजा आप इस से लगा सकते हैं, कि आदिपुरुष फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले की एडवांस बुकिंग्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं मीडिया के अनुसार, आदिपुरुष के कई ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ हाउसफुल हो चुके हैं। जबकि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में आदिपुरुष के टिकट 2000 रूपये तक के बिक रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ सिनेमाघर आदिपुरुष के पहले दिन के पहले शो के लिए भी टिकटों को 2000 रुपयों में बेच रहे हैं। जैसे- दिल्ली के PVR में वेगास लक्स और द्वारका में आदिपुरुष के टिकट 2000 रुपये तक बिक चुके हैं, जबकि PVR सेलेक्ट सिटी वॉक में आदिपुरुष के टिकट 1800 रुपये तक बिक हैं। वहीं नोएडा के PVR गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर में 1650 रुपये तक के टिकट बिक रहे हैं, जबकि कुछ सिनेमाघरों में आदिपुरुष के टिकट 250 रुपये में भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कोलकाता और बैंगलोर में भी आदिपुरुष की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन चेन्नई और हैदराबाद में आदिपुरुष की टिकटों की कीमत बेहद ही कम है।
यह भी पढ़ें- Dubai में Jasmin Bhasin ने ऐसा लिया अवतार, ट्रोलर्स ने किया ट्रोल
प्रभास राम तो सीता की भूमिका में नज़र आएगी कृति सेनन-
‘आदिपुरुष’ फिल्म में अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन राम और सीता की भूमिका में नज़र आएंगे, वहीं अभिनेता सैफ अली खान और सनी सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे। इस पौराणिक फिल्म को 16 जून 2023 को बड़े पर्दे यानी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ यह उम्मीद की जा रही हैं की जिस तरह यह फिल्म एडवांस बुकिंग्स के रिकॉर्ड तोड़ रही है, उसी तरह यह फिल्म कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- जाने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कहां करेंगे शादी