World Cup 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल कर करेंगी। आपको बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मुकाबला होगा। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी। यह सवाल लगातार बना हुआ है जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण की बजाए वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए।
मोहम्मद सिराज को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, कि वह एक शानदार बल्लेबाज है। हालांकि, अभी तक मोहम्मद सिराज ने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। मोहम्मद सिराज के नाम 24 वनडे मैचों में 43 विकेट है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की एवरेज 20.7 रही हैं, वहीं एशिया में मोहम्मद सिराज ने 16.57 एवरेज की गेंदबाजी की। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण की जगह टीम का हिस्सा बनाने के लिए आंकड़े के आधार पर कहा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि सिराज के आंकड़े लाजवाब है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: भारतीय टीम के इस शानदार खिलाड़ी का टूटा सपना, सेलेक्टर्स ने नहीं किया शामिल
मोहम्मद सिराज के साथ आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की। आकाश चोपड़ा ने कहा, कि जसप्रीत ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेटों को अपने नाम किया है। जिसके दौरान उनकी एवरेज 24.3 रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद दोबारा वापसी की है। अब जसप्रीत बुमराह करीबन 11 महीने बाद मैदान में नज़र आएंगे।
IND vs IRE: आज होगा भारत और आयरलैंड का आमना-सामना, यहा जानें मौसम अपडेट