Bihar Caste Census Data: बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इस जनगणना के मुताबिक बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। इसमें से 27 प्रतिशत लोग पिछड़ा वर्ग, 15% लोग अन्य पिछड़ा वर्ग और 36.0 एक प्रतिशत लोग अति पिछड़ा वर्ग से हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही आंकड़ों को सार्वजनिक करना काफी महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से ज्यादा-
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस ऐतिहासिक बताया है। बिहार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विवेक कुमार सिंह ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 27%, अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 36% है। और अन्य वर्ग 15% है। जिसके मुताबिक बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से ज्यादा है।
ऐतिहासिक घटना-
बिहार की जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने को एक ऐतिहासिक घटना बताते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक ऐतिहासिक क्षण दर्शकों के संघर्ष का प्रतिफल है। अब सरकार की नीतियां और नियत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे।
ये भी पढ़ें- उज्जैन दुष्कर्म मामले में बच्ची के इंसाफ के लिए पूरा शहर हुआ एक, वकीलों ने लिया बड़ा फैसला
आंकड़ों के मुताबिक-
इन आंकड़ों के मुताबिक पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 3,54,63,936 यानी की 27.12% है, अनुसूचित जाति 2,56,89,820 यानी 19.65%, अति पिछड़ा वर्ग 4,70,80,514 यानी 36%, अनुसूचित जनजाति 21,99,361 यानी 1.68 प्रतिशत और सामान्य वर्ग की जनसंख्या 2,02,91,679 यानी 15.52% है, बिहार की कुल जनसंख्या 13,07,25,310 है।
ये भी पढ़ें- Aditya L1 को लेकर ISRO ने दी बड़ी खुशखबरी, जानें डिटेल