भारत में Mercedes Benz ने AMG C43 को लांच कर दिया है। इसकी की शुरुआती कीमत 98 लाख रुपए रखी गई है। मर्सिडीज़ AMG C43 4MATIC की लॉन्चिंग नई जीएलसी एसयूवी की लांचिंग के साथ की गई है। इसके अलावा भारत में कंपनी का एमजी पोर्टफोलियो नो व्हीकल्स का हो गया है। यानी अब भारत में कंपनी के पास एमजी पोर्टफोलियो में नौ कारें हैं। मर्सिडीज़ एएमजी के C44 4MATIC के एक्सटीरियर की बात की जाए, तो उसके फ्रंट में नई पैनअमेरिकाना ग्रील मिलती है, जो की C43 में नया एडिशन है।
अपडेटेड फ्रंट एक्सल-
इसके अलावा बड़े एयर इनटेक, ब्लैक विंग मिरर्स और एडाप्टिव हैडलाइट्स हैं। इसके पीछे की ओर कार में डिफ्यूजर और क्वॉड एग्जास्ट टिप्स है, इसमें 18 इंच व्हीकल दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, मर्सिडीज़ एएमजी C43 में हैविली मोडिफाइड चेस और अपडेटेड फ्रंट एक्सल है। इसमें एएमजी राइट कंट्रोल सस्पेंशन दिए गए हैं और ब्रेकिंग के लिए आगे चार पिस्टन कैलिपर्स के साथ नए 370 मिनी स्टील डिस्क और पीछे सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 320 मिमी स्टील डिस्क है।
इलेक्ट्रिक टर्बो-
वहीं इसके केबिन में 11.9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पॉटी पैडल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्स, एमजी थीम वाला इंटीरियर, 15 स्पीकर वाला Burmaster सिस्टम और रेड सीट बेल्ट मिलता है। नई मर्सिडीज़ एएमजी C43 फॉर्मेटिक में सबसे बड़ा अपडेट इंजन है। इसमें लॉन्गिट्यूडिनल इमाउंटेड 2.0 लीटर 4 सिलेंडर यूनिट है।
ये भी पढ़ें- इस नवंबर लॉन्च होने वाली हैं ये पांच कारें, यहां देखें लिस्ट
V6 इंजन-
जिसमें इलेक्ट्रिक टर्बो चार्जर है। यह यूनिट 402bhp और 500NM डार्क जनरेट करती है। इस 9 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ पुराने 3.0 लीटर टर्बो V6 इंजन को बदल गया है। यह सेडान 4.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा हासिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें- ये कंपनी जोड़ रही है कार में ChatGPT, इन कस्टमर्स को मिलेगी फ्री सर्विस