Phone Overheat: आज के समय बच्चों से लेकर जवान-बुढ़े सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनियां भी लगातार नए फोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं, लेकिन आज भी कई स्मार्टफ़ोनस में ओवरहीटिंग की समस्या बनी हुई है। कुछ स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या बहुत ज्यादा होती है, तो कुछ स्मार्टफ़ोनों में यह समस्या ना के बराबर होती हैं। आज हम आपको इस ओवरहीटिंग की वजह बताने वाले है और इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है उसके कुछ उपाय भी बताएंगे।
Overloaded सीपीयू-
अगर आपके फोन का सीपीयू भी बार-बार ओवरलोड हो रहा है तो इसके चलते आपका फोन गर्म हो सकता है। जिस तरह मनुष्य का मस्तिष्क बहुत ज़रूरी होता है ठीक उसी प्रकार किसी स्मार्टफोन का सीपीयू उसका मस्तिष्क होता है, जिसका प्रयोग फोन ऐप्स चलाने के लिए करता है। यदि आपके फ़ोन का सीपीयू एक साथ कई सारे ऐप्स चलाने का प्रयास करता है, तो आपका फ़ोन जल्दी गर्म होकर ओवरहीटिंग कर सकता है इसलिए इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि आपको किसी अधिक शक्तिशाली ऐप्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर आपके पास एक साधारण फोन है और आप उससे प्रीमियम परफॉर्मेंस लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आपको अपने फोन की क्षमता के अनुसार, ही अपने डिवाइस पर ऐप्स और गेम्स को इंस्टॉल करना चाहिए, कयोंकि एक शक्तिशाली ऐप्स की वजह से आपका फोन ओवरहीट कर सकता है।
यह भी पढ़ें- 6 फरवरी को One Plus 12R की सेल होगी शुरु, यहां जानें ऑफर्स और कीमत
ख़राब बैटरी या चार्जर का उपयोग-
कई बार यह देखा गया है कि चार्जिंग के दौरान भी फोन ओवरहीट करना लगता है। चार्जिंग के दौरान फोन का थोड़ा गर्म होना एक सामान्य बात है, लेकिन अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म होता है, तो इसके पीछे का कारण आपके फोन की खराब बैटरी या चार्जर हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ समय पहले आईफोन के लेटेस्ट मॉडल्स में भी ओवरहीटिंग की काफी समस्या देखने को मिली थीं। इस समस्या को कंपनी ने सॉफ्टवेयर के जरिए ठीक किया इसलिए कई बार फोन केरल गर्म होने का कारण सॉफ्टवेयर बग भी होता है।
यह भी पढ़ें- Noise ने लॉन्च किए Xero Earbuds, खासियत और कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान