फरवरी के महीने में अगर आप भी Maruti की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत सही समय है। क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर बंपर छूट का ऑफर दिया है। इन कारों में मारुति की पापुलर बोलेरो, ग्रैंड विटारा और इग्निस जैसी कई कारें शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की मारुति अपनी कारों पर 3000 से लेकर 70,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इन मॉडलों में SUV से लेकर सेडान तक शामिल है। आईए मारुति की कार पर मिल रही छूट के बारे में लिए विस्तार से जानते हैं-
मारुति की हैचबैक कार-
अगर मारुति की हैचबैक कारों की बात कर की जाए तो कंपनी को पापुलर इग्निस MY2024 पर ग्राहकों को 20,000 का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। जब मारुति इग्निस MY2023 पर ग्राहकों को 40,000 का कैश डिस्काउंट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस साथ ही 4,000 की कोऑपरेटिव छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा बलेनो के अलग-अलग मॉडल पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर 37,000 रुपए तक की छूट है।
मारुति जिम्नी पर डेढ़ लाख का डिस्काउंट-
मारुति सियाज की बात की जाए तो इसके अलग-अलग मॉडलों पर 25,000 के कैश डिस्काउंट के अलावा 25,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर और 3,000 की कॉपरेटिव छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की मारुति जिम्नी पर डेढ़ लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट और इसके अलावा 3000 की कॉपरेटिव छूट भी ऑफर की जा कर रही है।
ये भी पढ़ें- Skoda ने पेश की भारत में पेश की Enyaq EV, यहां जानें डिटेल
मारुति की बेस्ट सेलिंग फ्रोंक्स-
इस डिस्काउंट के क्रम में मारुति की बेस्ट सेलिंग फ्रोंक्स के 2024 मॉडल पर 30,000 रुपए के कैश डिस्काउंट के अलावा 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जबकि कंपनी फ्रोंक्स के 2023 मॉडल पर 60,000 के कैश डिस्काउंट के अलावा 10000 की कोऑपरेटिव छूट दे रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा पर 25,000 रुपए के कैशबैक डिस्काउंट के अलावा 50,000 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। Maruti अपनी जिम्नी पर 1,50,000 रुपए तक का कैशबैक और 3,000 रुपए की कॉपरेटिव छूट भी मिल रही है।
ये भी पढ़ें- TATA Motors ने पेश की Safari Red Dark Edition, धांसू फीचर्स से है लैस, यहां जानें डिटेल