Bihar Politcs: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया है और विश्वास प्रस्ताव की चर्चा की शुरुआत तेजस्वी यादव द्वारा की गई। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। तेजस्वी ने यह विजय सिंह के बारे में कहा कि एक ही टर्म में स्पीकर भी, नेता विरोधी दल भी और डिप्टी सीएम भी बन गए हैं। आपने भी इतिहास रचा है। उन्होंने सम्राट चौधरी के बीजेपी को मां बताने वाले बयान का जिक्र करते हुआ कि RJD ना आपकी मां जैसी हुई।आप इनकार करें, लेकिन यह जनता जानती है। तेजस्वी यादव ने नीतीश को दशरथ जैसा गार्जियन बताया और कहा कि हमने हमेशा सम्मान किया है। बहुत बार उनकी मजबूरियां रही होगी, जैसे कि दशरथ की थी। राम को वनवास भेजने कि, उन्होंने हमको जनता के बीच भेजा है, उनका दुख सुख जानने के लिए।
गठबंधन तोड़ने का जिक्र-
नीतीश के पहली बार गठबंधन तोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार जब दूर किया था, तब कहा कि आपके खिलाफ केस है, एक्सप्लेन कर दीजिए। दूसरी बार कहा की बीजेपी वाले फंसाने का काम करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन और NDA के बीच पिछले चुनाव में 12000 वोटो का अंतर था। आपने तो यह कहा था कि यह सब पार्टी तोड़ रहे हैं। आप मर जाएंगे, मिट जाएंगे यह कहते ही रहते हैं। आपने यह कहा था कि हमको कुछ भी नहीं बनना है। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आपने गोवर्धन से मिलकर आने के बाद कहा था कि मन नहीं लग रहा था। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग साथ देने के लिए है नाच गाना करके आपका मन लगाने के लिए थोड़ी हैं।
नौकरी देने के वादा-
2020 के चुनाव में नौकरी देने के वादा किया था तो आपने कहा था कि अपने घर से लाएगा यह असंभव है। उन्होंने कहा कि हमने महागठबंधन की सरकार में असंभव को संभव करके दिखाया था। जब आपने हमसे समर्थन के लिए कहा था कि तो हमने कहा था कि हम सरकार में शामिल नहीं होंगे, लेकिन आप चलाइए सरकार हम बाहर से समर्थन करेंगे। विजेंद्र यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी निर्णय लेते हैं लेकिन सलाह देनी चाहिए कि स्टैंड गलत ना हो जाए। इन्होंने चौधरी जी को जरूर पगड़ी उतारने की सलाह दी होगी। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के पिताजी हमारे दिल में रहे हैं और वह क्या-क्या भाषा में इस्तेमाल करते हैं, हम यहां नहीं बताना चाहते।
ये भी पढ़ें- क्या Nitish सरकार के फ्लोर टेस्ट में होने वाला है बड़ा खेल, क्या तेजस्वी यादव के चक्रव्यूह..
गारंटी वाली बात-
उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाली बात पर कहा कि बताओ मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी फिर से नहीं पलटेंगे। तेजस्वी का कहना है कि नीतीश जी हमें बुलाकर कम से कम एक बार बोल दिए होते कि हम नहीं रहना चाहते। हम सबसे बड़े दल थे, हम कुछ कहते, आप तो हमें बुलाए नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हमें बुला लेते बात कर लेते हैं। मुख्यमंत्री को हटा लेते और बाहर से समर्थन दे देते। हम आपको परिवार समझते हैं और हम समाजवादी परिवार है। आप जो झंडा उठा कर चलते थे कि मोदी जी को रोकना है। वह झंडा उठाकर आपका भतीजा चलेगा और बिहार में रोकेगा। तेजस्वी यादव का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब हम आपसे लड़ेंगे, हमारे साथ कांग्रेस और लेफ्ट हैं। अपना कब्जा हटाने के लिए चले थे, आप पर खुद कब्जा हो गया है और हम तो जो कहते हैं वह करते करके दिखाते हैं और 17 महीने में करके दिखाया गया।
ये भी पढ़ें- क्या जयंत चौधरी के चार विधायक हैं अखिलेश के संर्पक में, खेला होने से आरएलडी को कोई फर्क पड़ेगा?