Elon Musk Tesla: एक्स के सीईओ एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत के बाजार में एंट्री करने वाली है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार टेस्ला जैसे ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार निर्माता के लिए करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा वाली कारों के लिए नए आयात शुल्क को आखिरी रूप देने के पास पहुंच चुकी है। अगर इलेक्ट्रॉनिक कारों पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती हुई तो टेस्ला जैसी कार निर्माता कंपनी भारत में आसानी से एंट्री कर सकती हैं। इससे पहले भी एलन मस्क नें भारत में लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने की बात कही थी।
आयात शुल्क में कमी की पेशकश-
रिपोर्ट के मुताबिक आयात शुल्क में कमी की पेशकश कुछ अवधि के लिए होगी और रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत सरकार टेस्ला को 2 से 3 साल की अवधि के लिए कम आयत की पेशकश करने की नीति पर काम कर रही है। टेस्ला ने वादा किया था कि वह भविष्य में भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जरुर लगाएगा और बैंक की गारंटी भी देगा। मौजूदा आयात शुल्क के आधार भारत में विदेश से कार इंपोर्ट करना एक महंगा सौदा होता है। जिसके मुताबिक, 40 हजार अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का मूल्य की कारों पर 100% शुल्क और उस काम की कारों कीमत की कारों पर 60% आयात शुल्क लगाया जाता है। प्रतावित छूट का उद्देश्य टेस्ला के इंडिया एंट्री की राह को और आसान बनाना है।
कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट-
यह यहां पर कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट समेत अन्य भविष्य की योजना का प्रोत्साहन करना है। टेस्ला के इंडिया में एंट्री का लंबे समय से इंतजार हो रहा है।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात भी की जिससे इस चर्चा को और हवा दे दी। लेकिन अगर टेस्ला का प्लांट भारत में कहां लगेगा इसके बारे में निर्णय अभी नहीं लिया जा सकता। लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्य में उनके बुनियादी ढांचे को देखते हुए प्लांट पर विचार हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Skoda नें लॉन्च किया न्यू स्टाइल लिमिटेड एडिशन वेरिएंट, फीचर्स की है भरमार, यहां जानें डिटेल
नए प्लांट की शुरुआत-
ब्लूमर्ब की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यह बताया गया था कि टेस्ला भारत में एक नए प्लांट की शुरुआत में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में तकरीबन 15 अरब डॉलर तक के ऑटो पार्ट्स खरीदने की भी योजना बना रही है। यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत में कारों की कीमत को कम से कम रखने के लिए यहां पर ही बैटरी का निर्माण कर सकती है। एलन मस्क ने जून में कहा था कि टेस्ला भारत में साल 2024 तक महत्वपूर्ण निवेश करने का विचार कर रही है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Maruti ला रही है फ्लाइंग कार, अपनी पैरेंट कंपनी Suzuki के साथ मिलकर..