बाजार में अपनी शुरुआत से ही मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स इंडो जापानी ऑटो मेकर के लिए गेम चेंजर रही है और इस कंपैक्ट क्रॉसओवर ने लॉन्च के बाद से सिर्फ 10 महीने के अंदर ही एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फ्रोंक्स को बाजार में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। उसकी सफलता CY2023 में मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में 19.7% हिस्सेदारी करने में अहम योगदान दिया। इससे पहले CY2022 में मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में 10.4% हिस्सेदारी थी।
एसयूवी सेगमेंट में तुरुब का इक्का-
फ्रोंक्स कंपनी के लिए एसयूवी सेगमेंट में तुरुब का इक्का साबित हुई। फिलहाल इसकी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 60,000 रुपए तक की नगद छूट और 10,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि कंपैक्ट क्रॉसओवर के नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर ऐसा कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है। यह ऑफर डीलरशिप स्टॉक और शहर पर निर्भर करेगा।
इंजन ऑप्शन के साथ-
इसीलिए इसके बारे में डीलरशिप जानकारी लेनी जरूरी है। फ्रोंक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है जो की 8.0 लीटर टर्बोचार्ट पेट्रोल इंजन और एक्सपेंड 2 लीटर नेचुरल एक्सीलरेटेड पेट्रोल इंजन है। 1.0L टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन 99bhp और 148nm, 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन 89bhp और 113nm आउटपुट जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड डार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक और एमटी यूनिट शामिल है।
ये भी पढ़ें- Bahadurgarh बाईपास से कनेक्ट होगा Delhi-Katra Expressway, सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा
मोनोटोन कलर और तीन ड्यूअल टोन में-
पांच ट्रिम-सिग्मा, अल्फा, डेल्टा और डेल्टा प्लस में आने वाली फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपए से 13.13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक रखी गई है। यह मोनोटोन कलर और तीन ड्यूअल टोन में आती है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी पर यह 70.5ps और 98.5nm आउटपुट देता है। सीएनजी में केवल पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ नहीं होंगे BJP में शामिल, राहुल गांधी से बातचीत के बाद बदला..