Mahashivratri 2024: देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए हर माह में मासिक शिवरात्रि के साथ साल में एक महाशिवरात्रि भी आती है। जो लोग सप्ताह में आने वाले सोमवार और मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा नहीं कर पाते हैं, वे लोग महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते है इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।
महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-
हर साल महाशिवरात्रि के दिन ज्योतिर्लिंगों में भीड़ काफी अधिक बढ़ जाती है, लेकिन आप चाहे तो अभी से द्वादश ज्योतिर्लिंग में से किसी एक के दर्शन का प्लान बना सकते हैं। महाशिवरात्रि को लेकर ऐसा माना जाता हैं कि ज्योतिर्लिंग में उस दिन भगवान शिव का साक्षात वास होता है इसलिए उस दिन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना और उसकी पूजा-अर्चना करना बहुत शुभ होता है। वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव और माता सती की मिलन रात्रि होती है इसलिए शिवभक्त इस रात में उनकी विशेष पूजा अर्चना करते हैं। जिन स्थानों पर भगवान भोले शंकर शिवलिंग के रूप में प्रगट हुए थे उन सभी बारह स्थानों के शिवलिंगों की ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा की जाती है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips for office: ऑफिस के वास्तु दोष को दूर करती है ये चीजें, व्यापार में होगी दिन-रात बढ़ोत्तरी, यहां जानें
12 ज्योतिर्लिंग दर्शन-
12 ज्योतिर्लिंग में उत्तराखंड के श्री केदारनाथ, उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ, गुजरात में सोमनाथ और नागेश्वर, मध्यप्रदेश में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, झारखंड में बैद्यनाथ, महाराष्ट्र में भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर, आंध्र प्रदेश में मल्लिकार्जुन और तमिलनाडु में रामेश्वरम शमिल है। इन ज्योतिर्लिंग को लेकर यह कहा जाता है कि सारे पवित्र तीर्थ शिवलिंग में समाहित हैं, इसलिए शिवलिंग के दर्शन और पूजन से पवित्र तीर्थों की यात्रा जितना फल मिलता है।
यह भी पढ़ें- कब रखा जाएगा Jaya Ekadashi का व्रत, यहां जानें पूजा विधि और नियम