हाल ही में Elon Musk ने घोषणा की है कि वह जीमेल को टक्कर देने के लिए Xmail ला रहे हैं। Gmail एक ईमेल सर्विस है जो की गूगल का प्रोडक्ट है। इसे दुनिया भर के लोग वर्तमान में 1.8 बिलियन यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। Elon Musk के प्लान के बारे में जानकारी एक्स प्लेटफार्म पर एलन मस्क ने दी उन्होंने एक्स पर कहा कि एक प्रोडक्ट जिसका नाम Xmail है वह आ रहा है। हालांकि अभी तक इसके बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है कि यह कब लांच होने वाला है और इसमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।
एक ईमेल सर्विस-
हालांकि रिपोर्ट से पता चलता है कि यह एक ईमेल सर्विस हो सकती है, जो की एक ऐप के साथ इंटीग्रेटेड होगी। दरअसल एक्स प्लेटफार्म इंजीनियर ने एक्स पर एक पोस्ट कर पूछा कि हम कब Xmail बनाने जा रहे हैं। इस पर Elon Musk ने अपने अंदाज में रिप्लाई करते हुए लिखा इट्स कमिंग मतलब ये आ रहा है। कई बार एलन मस्क लंबे चौड़े वादे कर देते हैं। उन्होंने एक्स प्लेटफार्म का अधिग्रहण करने के बाद कुछ बदलाव भी किए।
When we making XMail?
— Nate (@natemcgrady) February 22, 2024
जीमेल को टक्कर-
अगर Xmail लॉन्च होता है तो जीमेल को टक्कर देना कोई मामूली बात नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक Gmail के साथ 2024 में 1.8 बिलियन यूजर्स हैं। इसके बाद हमने देखा कि एक्स प्लेटफार्म पर अचानक एक मैसेज ट्रेंड करने लगा। इसको लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे हैं। बहुत से लोग एलन मस्क को लेकर ओपिनियन भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। एलन मस्क का यह कदम उनके महत्वाकांक्षी प्लान एक्स एवरीथिंग ऐप की तरफ एक अहम कदम हो सकता है।
ये भी पढ़ें- अब ट्रेन में बैठकर Swiggy से कर पाएंगे मनपसंद खाना ऑर्डर, यहां जानें कैसे
मैसेज वायरल-
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि Xmail नाम का एक प्रोडक्ट आ रहा है। मस्क ने यह घोषणा तब की जब सोशल मीडिया पर एक मैसेज इमेज वायरल की गई थी, जिसमें दावा किया था कि जीमेल बंद होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Mobile Phone हो जाए हैक या बैंक से निकल जाएं पैसे, यहां जानें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका