Elvish Yadav Arrested: Bigg boss OTT2 के विजेता बने एल्विश यादव एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। जी हां एल्विश यादव को सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बयां दें कि आज एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए थाना बुलाया गया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। सांप के जहर की तस्करी का मामला लंबे समय चल रहा है हालांकि, एल्विश हर बार अलग-अलग मौकों इस पर सफाई दे चुके हैं और खुद को बेगुनाह बता रहे हैं।
नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार-
सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में एल्विश यादव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एल्विश को इस मामले के तहत नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते साल नवंबर में नोएडा सेक्टर-39 में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई, जिसके बाद आज इस मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने एल्विश को बुलाया, इसके बाद एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- Holi Party में अपनी ननद Isha Ambani के साथ श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने बिखेरा नूर, यहां देखें
पुलिस को मिले जहरीले सांप-
पुलिस को एल्विश के पास से 9 जहरीले सांप मिले, इन सपेरे से बरामद किया गया। इन सांपों के जहर का सैंपल लिया गया और उनकी जांच करवाई गई। सोशल मीडिया पर Elvish Yadav की अच्छी खासी फैन फ्लोइंग है और बीते कुछ सालों में एल्विश को जितनी सफलता मिली उतनी किसी स्टार को भी नहीं मिली होंगी। एल्विश यूट्यूब से लेकर बिग बॉस के विनर का सफर तय करते हुए, एक पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में भी एलविश यादव नज़र आए।
यह भी पढ़ें- Bollywood: फिल्मी करियर को छोड़ राजनीति में एंट्री करेंगे Randeep Hooda, यहां जानें