Elvish Yadav: हाल ही में सोशल मीडिया के फेमस युट्यूबर Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर सांपों के जहर की खरीद फरोस्त मामले में उसे अरेस्ट किया गया और पूछताछ में उसने अपना आरोप कबूल भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ पहले भी रेव पार्टी में मिल चुका था। उस पर आरोप था कि वह पार्टियों में सांप और सांपों के ज़हर की सप्लाई करता है।
आरोपियों के साथ उसका संपर्क-
Elvish Yadav ने यह कबूल किया है कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उसकी जान पहचान भी है। नोएडा पुलिस ने एस्विस को रविवार 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले उसे एक रेव पार्टी में देखा गया था। वह अपने दोस्तों के साथ दुर्लभ सांपों को गले में डालकर पार्टी में डांस करते हुए नज़र आ रहा था।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और नोएडा में पुलिस ने अखिलेश यादव के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया और इस कानून के तहत तब कार्यवाही की जाती है, जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो या मामला ड्रग्स की खरीद-फरोस्त का हो। इस कानून के तहत सजा पाने वाले दोषी की जमानत मुश्किल होती है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत-
एलविश यादव को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में में भेजा गया है और पिछले साल 3 नवंबर को उसने नोएडा सेक्टर 51 में मौजूद बैंक्विट हॉल में सांपों का शहर मुहैया कराया था। फोरेंसिक जांच में इसकी पुष्टि की गई है। तब एलविश यादव और अन्य लोग भी वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट और आईपीसी की धारा 129 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय भी एल्विश से पूछताछ की गई थी लेकिन गिरफ्तार नहीं की थी।
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav हुए गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, यहां जानें
एल्विश यादव काफी फेमस यूट्यूबर हैं जो अक्सर विवादों में रहते हैं। हाली ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक अन्य यूट्यूूबर मैक्सटर्न से झगड़ा किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में एल्विश यादव कुछ लोगों के साथ मैक्टर्न के पास आते हैं और मैक्सटर्न को पिटने लगते हैं। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और मामला ठंडा पड़ गया।
ये भी पढ़ें- Holi Party में अपनी ननद Isha Ambani के साथ श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने बिखेरा नूर, यहां देखें