Data Leak: आज यानी 19 अप्रैल से 2024 के चुनाव शुरु हो चुके हैं, वहीं अभी पहले दौर के चुनाव पूरे भी नहीं हुए कि एक्सिस माई इंडिया की सीक्रेट डेटा फाइल लीक हो चुकी है। यह तो हम सभी जानते हैं कि इस बार बीजेपी ने 400 पार का नारा लगाया है। लेकिन इस लीक हुए डेटा के मुताबिक BJP और NDA 400 पार तो बहुत दूर की बात है, वह बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं छू पा रही है। इस डेटा के मुताबिक NDA को 44 प्रतीशत वोट, तो वहीं INDIA Alliance 43 प्रतीशत के वोट मिलने का अनुमान है।
BIG BREAKING
Axis My India head Pradeep Gupta deleted his own tweet making predictions that BJP is losing massively in the elections!
Now his final opinion poll on the basis of which he said that has LEAKED – showing about 242 for INDIA and 257 for NDA, with 116 for INC and… pic.twitter.com/a5kaeQSGgC
— Surbhi (@SurrbhiM) April 18, 2024
एक्सिस माई इंडिया-
एक्सिस माई इंडिया की लीक हुई सीक्रेट डेटा फाइल ओपिनियन पोल के बारे में है। जिसके मुताबिक बीजेपी और इंडिया अलायंस के वोटों में सिर्फ एक प्रतीशत का अंतर है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सिस माई इंडिया अब 69 में से 64 चुनावी सर्वेक्षणों में सही साबित हुई है। एक्सिस इंडिया के मुताबिक, उन्होंने 26 फरवरी से 10 अप्रैल तक 2024 के बीच में पूरे देश में व्यापक सर्वेक्षण किया है। जिसमें प्रति संसदीय क्षेत्र 1068 उत्तरदाताओं का नमूना लिया गया।
पुरी प्रक्रिया की कठोरता से जांच-
उनका कहना है इस पुरी प्रक्रिया की स्ट्रीक्टली (कठोरता) से जांच का गई है, क्योंकि डेटा कलेक्ट करने में उच्चतम स्तर की सटीकता बनाए रखना ऑपरेशन के लिए जरूरी है। एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, यह सर्वेक्षण कंप्यूटर एडिट पर्सनल इंटरव्यू का इस्तेमाल करके आयोजित किया गया था, जिसमें वास्तविक समय में पूरी इंटरव्यू प्रक्रिया को ट्रैक करने और यह सुनिश्चित करने की अनुमति दी, कि प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- केरल की EVM मशीन में गड़बड़ी, गलती से BJP को गए ज्यादा वोट, जानें पूरा मामला
लोकसभा चुनाव आज से शुरू-
ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो चुके हैं और इसके पहले चरण में आज तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर चुनाव हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से पी चिंदबरम के बेटे कार्तिक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सिटें हैं, वहीं कांग्रेस और डीएमके के बीच एलाइंस बना हुआ। कांग्रेस की सीट शेयरिंग 9 सिटें मिली हैं, वहीं तमिलनाडु में द्रविड़ राजनीति का दबदबा रहा है, पिछले चुनाव में डीएमके ने कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन में 38 जीती थी। वहीं बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सका था।
ये भी पढ़ें- You tube वीडियो देखकर शख्स ने खोल दी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, ठीक से फोन भी नहीं..