Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन इस बीच जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में शादी के बीच एक दुल्हन पर भूत चढ़ गया है, जिसे देख शादी में अफरा-तफरी मच गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के बीच दुल्हन पर सवार हुआ भूत
दरअसल, इस वीडियो में जयमाला के दौरान दुल्हन अजीब तरह से हंसने लगती है। वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि लड़की पर भूत सवार हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को देखकर दूल्हा और बाकी सभी लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं। शादी में मौजूद लोगों ने दुल्हन को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन दुल्हन तेज-तेज सिर हिलाने लगी।
ये भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि: सक्रिय मामले 4,000 के करीब, 4 नई मौतें दर्ज
वीडियो को ड्रामा बता रहे यूजर्स
अब जहां इस वीडियो को देखकर कुछ लोग इसे ड्रामा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे भूत-प्रेत की घटना बता रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा – ‘शादी के बाद दिखाने वाले रूप पहले दिखा दिया।’ तो किसी ने लिखा – ‘मनपसंद की शादी नहीं है इसलिए ऐसा कर रही है।’ वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आपकी इस वीडियो पर क्या राय है? हमें नीचे कमेंट में बताएं।
