होंडा कंपनी की ओर से प्रिमियम मिड साइज़ सेडान कार सिटी का नया वर्ज़न जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार Honda के कई डिलर्स के पास नई सिटी की बुकिंग भी शुरु हो गई है, और 5 हज़ार रुपए से लेकर 20 हज़ार रुपए तक में कार के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।
कब होगी लॉन्च-
कंपनी की ओर से कार को जल्द लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, उम्मीद की जा रही है कि Honda की ये नई कार 2 मार्च तक लॉन्च की जा सकती है। कार की टेस्टिंग कंपनी ने पहले ही कर ली है। कुछ समय पहले इसके पार्टस टपुकारा मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट पहुंचने शुरु हो गोए थे।
नए फीचर्स-
कंपनी की ओर से नई सिटी में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं, इसमें कुछ मैकेनिकल और कॉसमैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हालांकि इसके इंजन में बदलाव की संभावना कम है। इसमें हुए बदलाव की बात करें तो नए अलॉय व्हील्स, बड़ी ब्लैक ग्रिल, टविक्ड टेललैंप नए और अपडेटिड फॉग लैंप जैसी चीज़ें देखने मिल सकती हैं। इंटिरियर में कार की सीटों को वेंटिलेटिड किया जा सकता है, इसके साथ ही वायरलैस चार्जर भी दिया जा सकता है।
Mahendra Singh Dhoni: ने अब अपने कलेक्शन में टीवीएस रोनिन को किया शामिल
कार की कीमत-
अभी इस कार के लॉन्च और इसकी कीमत के बारे में ऑफिसियल तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, उम्माद की जा रही है की इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 12 से 13 लाख रुपए हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कार की डिमांड भारत में बढ़ती जा रही है, आने वाले समय में यहां काफी सारी कारें लॉन्च की जाएंगी। आज भारत में 8.69 लाख रुपए तक की अफोर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक कार मौजूद हैं, वहीं 2.5 करोड़ रुपए में लग्ज़री कार मौजूद है।
KIA की नई Carens कार खरीदने का बना रहे हैं मन, तो पहले जान लें इसका वेटिंग पीरियड