आजकल इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और इलेक्ट्रिक वाहन इको फ्रेंडली भी होते हैं। इसीलिए यह बढ़ते प्रदूषण को कम करने में भी मदद कर सकते हैं। घरेलू बाजार में बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बेहतर होते हैं। इसके साथ ही वह रेंज के मामले में भी काफी अच्छे माने जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो काफी अच्छी रेंज देते हैं।
Simple One-
सबसे ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटर में Simple One को सबसे बेहतर माना जाता है, जो की सिंगल चार्ट पर 212 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देता है। इसमें 5kwh का बैट्री पैक दिया जाता है और आप इसे 1.5 लाख रुपए की शुरुआत की कीमत पर खरीदी सकते हैं।
ओला s1 प्रो-
इसमें दूसरे नंबर पर ओला s1 प्रो है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस सिलेक्टेड स्कूटर में 4kwh क्षमता की लिथियम आयरन बैटरी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपए है।
हीरो विडा v1-
तीसरे नंबर पर हीरो विडा v1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की एक बार फिर चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। हीरो मोटोकॉर्प की विद्वान इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1.26 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में बाइक राइडिंग के समय आपको ठंड से बचाएगा ये फ्री का जुगाड़
Ather 450x-
चौथे नंबर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x आता है, जो की फुल चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी ने इसमें 3.7kwh क्षमता वाली बैटरी पैक दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप 1.28 लख रुपए में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हाईवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे हादसे का शिकार