February Upcoming OTT Release: फरवरी के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाली है। इस महीने आपको घर बैठे ही सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस के साथ-साथ एक्शन का डोज मिलने वाला है। इसके साथ हम आज आपको बताने वाले हैं कि फरवरी के महीने में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर कब रिलीज होंगी।
आर्या 3 अंतिम वार –
‘आर्या’ अभिनेत्री सुष्मिता सेन की लोकप्रिय वेब सीरीज है, साथ ही इस महीने आर्या 3 अंतिम वार 9 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘आर्या’ के दोनों सीजन फैंस को खूब पसंद आए,वहीं अब फैंस को इसके तीसरे सीजन के क्लाइमेक्स को लेकर 9 फरवरी का बेस्ब्री इंतजार कर रहे हैं।
लंतरानी-
जितेंद्र कुमार की एक और फिल्म ‘लंतरानी’ लेकर आ रहे हैं इसमें वो अभिनेता जॉनी लीवर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म की जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि लंतरानी का मतलब होता है बड़ी-बड़ी बातें हांकना। यह फिल्म जी 5 पर 9 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
खिचड़ी 2-
अगर आप किसी कॉमेडी फिल्म को खोज रहे हैं तो आने वाली 9 फरवरी को आपकी खोज और तलाश खत्म होने वाली है। 9 फरवरी को जी 5 पर आपको हंसा हंसाकर लोटपोट करने ‘खिचड़ी 2’ आ रही है।
भक्षक –
भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भक्षक’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और संजय मिश्रा भी नज़र आएंगे, फिल्म में भूमि पत्रकार की भूमिका में नज़र आएगी।
यह भी पढ़ें- Love & War Movie: संजय भंसाली की नई फिल्म में आलिया-रणबीर के साथ होंगे विक्की कौशल, यहां जानें रिलीज डेट
अवतार: द लास्ट एयरबंडर-
आने वाली 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर अवतार: द लास्ट एयरबंडर रिलीज की जाएगी।
मिस्चर एंड मिसेज स्मिथ-
डोनाल्ड ग्लोवर, माया, वैगनर मौरा, जॉन टर्टुरो, पॉल डानो और अलेक्जेंडर जैसे कई बड़े सितारे मिस्चर एंड मिसेज स्मिथ में 2 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Priyanka और Ankit Gupta के साथ उड़ारियाँ की टीम ने किया बिग बॉस के रनर-अप Abhishek का शानदार वेलकम