काफ़ी समय से होंडा की मिड साइज एसयूवी के लॉन्च होने की चर्चा चल रही थी। जब से कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कार को साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि कंपनी इस कार को 6 जून को ही लान्च कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कंपनी ने कार के नाम का किया खुलासा:
कंपनी ने कार के नाम का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें इस नई मिड साइज SUV का नाम Honda Elevate बताया गया है। कंपनी ने इसके स्कैच को लेकर एक टीचर भी जारी किया था लेकिन अब सामने आई तस्वीरों से यह साफ हो चुका है कि एलीवेट सीआर-वी और डब्ल्यूआरवी की डिज़ाइन पर बेस्ड है।
Announcing the Honda Elevate. An all-new urban SUV in Honda’s line-up. Premiering this Summer. Stay tuned for more updates.#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/YttfeUse9f
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 3, 2023
जबर्दस्त लुक्स:
कार में एलईडी हेडलैंप्स के साथ डीआरएल, क्लैमशेल बोनट, फ्रंट और रियर प्रोफाइल में क्रोम डिटेलिंग, हेक्सागोनल इंसर्ट्स के साथ ही ग्रिल सेक्शन और स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। कार में मस्कुलर व्हील आर्च, 17 इंच के अलॉय व्हील, रैपअराउंड एलईडी टेललैंप ऑफर किए जाएंगे। ये एक 4.3 मीटर साइज की कार होगी। जानकारी के मुताबिक, एलीवेट को होंडा सिटी की 5th जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: Renault kiger का Updated वर्जन हुआ लॉन्च, मिल रहे जबरदस्त ऑफर
दमदार इंजन पावर:
कार में 1.5 लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिये गए हैं, जो 121 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड होगा। हालांकि कंपनी इसे भी माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Flying car: अब आसमान में उड़ेगी आपकी कार, लाइसेंस की भी जरूरत नहीं
फीचर्स भी है बेहतरीन:
होंडा की इस नई एसयूवी कार को एक बड़े केबिन के साथ डिजाइन किया गया है। कार में वायरलेस एप्पल और एंड्रॉयड कारप्ले सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और सेफ्टी के लिए डिजिटल क्लस्टर, 6 एयरबैग और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।