Honda NX500: हाल ही में होंडा ने NX500 एडवेंचर टूरर को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 5.90 लाख एक्स शोरूम रखी गई है। यह एक CBU रूट से इंपोर्ट करके उपलब्ध कराई जाएगी। होंडा की सभी बड़ी बाइकों की तरह ही NX500 को भी देशभर की कंपनियों में बिगविंग डीलरशिप के जरिए बेचा जाने वाला है और NX500 की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी। यह बिगविंग लाइनअप में ट्रांसलैप और अफ्रीका ट्विन जैसे अन्य फ्लैगशिप ADVs के साथ शामिल की गई है।
फीचर्स-
इसके फीचर्स की बात की जाए तो NX 500 में नया एलईडी हेडलाइट, इनबिल्ट नेविगेशन, बैक क्लिक फोर-वे डोंगल स्विच और नया 5 इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। 5 इंच टीएफटी इंटरमेंटेशन में होंडा रोड सिंक और आईओएस एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी स्क्रीन कस्टमाइजेबल है और राइडर अपने हिसाब से इस डिस्प्ले के स्टाइल को चुन सकते हैं।
सूटेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम-
बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और सूटेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। होंडा NX500 की पावर देने के लिए 771cc लिक्विड कूल्ड और पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की आउटगोइंग CB500X में आता है। हालांकि इस यूनिट को नए एक्यू के साथ अपडेट किया गया है। जिसके बारे में होंडा का दावा है कि यह इसे स्मूद बनती है। इंजन 8,600 RPM पर 47bhp और 6500 आरपीएम पर 43nm आउटपुट देता है।
ये भी पढ़ें- 2024 Land Rover Discovery सपोर्ट नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें डिटेल
EICMA2023 में वैश्विक शुरुआत-
इसे एसिस्ट क्लच और स्लिप के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसके लॉन्च के बारे में बताते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक योगेश का कहना है कि हमें EICMA2023 में वैश्विक शुरुआत में तीन महीने के अंदर भारतीय बाजार में बिल्कुल नया और NX500 पेश करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि यह निश्चित रूप से भारत में ADV खरीदारों को काफी पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें- India में लॉन्च हुई 2024 Mahindra XUV700, यहां जानें कीमत और फीचर्स