Mahindra Scorpio-N Z8 Select: भारतीय बाजार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन Z8 सिलेक्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Z8 सिलेक्ट मॉडल को पेट्रोल डीजल दोनों ही ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है। यह 1 मार्च 2024 से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ा दी गई है और ग्राहक जल्द ही गाड़ी की डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं। महिंद्र स्कॉर्पियो एंड Z8 सिलेक्ट विशेष रूप से मिडनाइट ब्लैक कलर में मौजूद होगी। इसके मैकेनिक या स्टाइलिंग में बदलाव नहीं हुआ है।
कार का एक्सटीरियर-
एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसमें 17 इंच एलॉय व्हील्स, एलइडी प्रोजेक्टर, लोक लैंप्स ड्यूल बैरल एलइडी हैडलाइट्स जो डीआरएल के साथ आते हैं को शामिल किया गया है। SUV के इंटीरियर लेआउट की बात की जाए तो यह पहले की ही तरह है। कार में कॉपी ब्लैक लेदर, रेड इंटीरियर मिलता है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एंड्राइड ऑटो के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इनपुट स्टेटमेंट सिस्टम और वायरलेस एप्पल कार प्ले मिलता है।
फीचर्स-
साथ ही इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल पेन, सनरूफ, बिल्ट इन अलेक्सा और भी बहुत कुछ शामिल है। सेफ्टी के लिए कार में चार डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, डीसेंट कंट्रोल, रिसीवर कैमरा सेंसर के साथ मिलता है। स्कॉर्पियो एंड सिलेक्ट को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ आता है, जो की 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिट सिस्टम के जरिए 770nm का पीक टार्क और 203bhp की पावर जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें- Maruti की Fronx पर मिल रही है 60 हज़ार की छूट, ऑटोमेकर के लिए साबित हुई गेम चेंजर
सभी वेरिएंट की कीमत-
वहीं इंजन 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़े होने पर 10nm का एक्स्ट्रा टारगेट प्रोड्यूस करता है। दूसरा इंजन 2.2 लीटर फोक टर्बो इंजन के साथ आता है जो की मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 175bhp की पावर और 370nm का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड कनवर्टर वाला यह इंजन 400nm का टार्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो एंड की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपए से शुरू होती है। डीजल वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपए और डीजल की कीमत 18.99 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें- Elon Musk की टेस्ला जल्द भारत में करेगी एंट्री, यहां पाएं पूरी जानकारी