भारत के आईटी हब बेंगलुरू में पानी का संकट गहराता जा रहा है, जिसकी वजह से शहर में गैर जरूरी इस्तेमाल से होने वाले पानी के नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पर कार, बाइक, स्कूटर समेत अन्य व्हीकल की धुलाई पर बैन लगा दिया गया है। क्योंकि व्हीकल की धुलाई में बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से पानी की बर्बादी होती है। इसके अलावा अथॉरिटी ने कई जगह और चीजों के लिए पानी के इस्तेमाल को बैन कर दिया है। जल आपूर्ति और शिवराज बोर्ड ने बेंगलुरु शहर में पानी के संकट के बीच व्हीकल की धुलाई बागवानी और फव्वारे के लिए पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
5,000 का जुर्माना-
इसका उल्लंघन करने पर 5,000 का जुर्माना लगाने का भी ऐलान कर दिया गया है। कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज के लिए पानी के इस्तेमाल मनोरंजन के लिए बनाए गए फव्वारे, सिनेमा हॉल और मॉल में पीने के पानी के अलावा पानी के अन्य इस्तेमाल सड़कों की सफाई और अन्य सफाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। BWSSB के अध्यक्ष डॉ राम वसंत मनोहर का कहना है कि आदेश का उल्लंघन करने पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
भू-जल स्तर नीचे-
बार बार उल्लंघन करने पर 5000 का जुर्माना और हर दिन 500 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। BWSSB में कहा कि शहर में तापमान बढ़ रहा है और बारिश की कमी की वजह से भू-जल स्तर नीचे चला गया है और लोगों को सलाह दी जाती है कि वह पानी की बर्बादी ना करें और सोच समझकर इसका इस्तेमाल करें। BWSSB ने नागरिकों से यह अपील की है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिया तो कॉल सेंटर पर शिकायत करें।
ये भी पढ़ें- Maruti दे रही है अपनी कारों पर 1.53 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए
टैंकरों की कीमत-
पानी के टैंकरों की कीमत भी बेंगलुरु शहर में प्राधिकरण की ओर से जारी कर दी गई है। पांच किलोमीटर के दायरे तक शहर में 6,000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 600 रुपए है। वहीं 8,000 लीटर के पानी की टैंकर की कीमत 700 रुपए और 12000 लीटर के पानी के टैंकरों की कीमत हजार रुपए रखी गई है। 5 से 10 किलोमीटर की दूरी में 6000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 650 रुपए हो जाती है। 8000 लीटर के पानी के टैंकर कीमत 850 रुपए और 12000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 1200 रुपए हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Mahindra की XUV 200 दो पावरफुल इंजन के ऑप्शन के साथ देती है दमदार माइलेज, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस, यहां जानें डिटेल